दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापेमारी के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब के किया प्रदर्शन

प्रेस क्लब

कानपुर नगर। दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है। उनका संदेश साफ है- जो भाजपा सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसे बक्सेगे नहीं ऐसी सोच बहुत खतरनाक है। सभी को इनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ये छापे तुरंत बंद किए जाएं और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए इन सभी माँगो को लेकर कानपुर प्रेस क्लब द्वारा एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन एसीपी को दिया गया। कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा की लोकतंत्र चौथे स्तंभ पर जबरन दबाव बनाना बेहद गलत है और हम इसका विरोध करते हैं यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो चरणबद्ध तरीके से लगातार कानपुर प्रेस क्लब विरोध करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *