कानपुर प्रेस क्लब का कंप्यूटर रूम सुरेश त्रिवेदी के नाम

कानपुर प्रेस क्लब
निर्भीक और बेबाक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे सुरेश त्रिवेदी
पत्रकारिता दिवस पर सुरेश त्रिवेदी के नाम पर दिया जाएगा युवा पत्रकार को पुरुस्कार
2 मिनट का मौन रखकर दी गयी श्रद्धांजलि।
शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने सुरेश त्रिवेदी के जीवन पर प्रकाश डाला।
कानपुर–वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुरेश त्रिवेदी जी की आत्मा की शांति के लिए कानपुर प्रेस क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया जिसमें शहर के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की,,,2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के प्रार्थना भी की गई,,संरक्षक सरस बाजपेई ने दिवंगत सुरेश त्रिवेदी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी कार्यशैली के बारे में पत्रकार साथियों को अवगत करवाया,,और कहा कि सभी नई पीढ़ी के पत्रकारों को दिवंगत सुरेश त्रिवेदी जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि हर साल पत्रकारिता दिवस के मौके पर सुरेश त्रिवेदी के नाम से वरिष्ठ पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा,,वही महामंत्री कुशाग्र पांडेय ने कहा कि प्रेस क्लब के कंप्यूटर कक्ष का नाम सुरेश त्रिवेदी के नाम पर रखा जाएगा,,इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज चौरसिया,,शैलेश अवस्थी,, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपई के साथ कार्यकारिणी सदस्य चंदन जायसवाल,, अमन तिवारी इब्ने हसन के साथ सैकड़ो पत्रकार साथी मौजूद रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *